कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को कम दे रहे राशन का वीडियो वायरल

 कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को कम दे रहे  राशन का वीडियो वायरल



बिंदकी फतेहपुर।अमौली ब्लाक के डिघरूवा मजरे रुसियां  गांव के कोटेदार कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न दिये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

सूबे की सरकार कार्ड धारकों को सस्ते दर पर खाद्यान्न राशन की दुकानों से देने की बात करती है लेकिन उन तक पूरा राशन ही नहीं पहुंचता  कोटेदार घटतौली करने पर आमदा है वे राशन गोदाम से पूरा खाद्यान्न तो उठा लेते है लेकिन  गोदाम से कम खाद्यान्न मिलने की बात कह  कार्ड धारको के हक में  गेहूं और चावल की कटौती कर लेते कोटेदार पांच सौ ग्राम से एक किलो खाद्यान्न की कटौती कर लेते जिले के ही खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह है इसके बाद भी कोटेदार की घटतौली को नहीं रूकी इससे सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल रही है वहीं 

दिघरूवा  मजरे रुसिया में  यशोदा देवी कोटेदार है।

कार्ड धारकों को कम खाद्यान्न देने का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे कहा जा रहा कि कार्ड में एक किलो अनाज काटते हैं गांव वालों का कहना है यह कटौती पिछले चार-पांच महीने से लगातार की जा रही ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम बिंदकी से की गई लेकिन कोटेदार के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई जिससे कोटेदार पूरी तरह से निरंकुश है।

टिप्पणियाँ