घरेलू कलह के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत

 घरेलू कलह के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ हुई मौत



परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल


बिंदकी फतेहपुर।घरेलू कलह के चलते युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चूरामन खेड़ा गांव निवासी जय सिंह यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र रघुनंदन यादव ने रविवार की शाम को घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया पर जन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। युवक की मौत की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिप्पणियाँ