ससुरालियों से तंग महिला को न्याय दिलाने को थाना बकेवर में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने बोला धावा

 ससुरालियों से तंग महिला को न्याय दिलाने को थाना बकेवर में गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने बोला धावा


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर।ससुरालीजनों ने पीड़ित महिला सहित उसकी 2 छोटी बच्चियों को घर से बाहर निकाला, चार वर्ष से मायके में रह कर जीवनयापन कर रही महिला न्याय का कर रही इंतजार | शादी के बाद और अधिक दहेज़ की मांग करने व दो बेटियों का जन्म हो जाने पर घर से बाहर निकाला |


गुलाबीगैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित महिला को लेकर थाना बकेवर पहुँचा |


 महिला उत्पीड़न के प्रकरण को लेकर  पीड़ित महिला को न्याय दिलाने हेतु गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल थाना बकेवर पहुँच कर थानाध्यक्ष से वार्ता कर प्रकरण से अवगत कराया व पीड़ित महिला को न्याय दिलाये जाने हेतु पुरजोर मांग की | प्रकरण यह रहा की पीड़ित महिला अनीता जिसका मायका थाना चाँदपुर अंतर्गत ग्राम सरहन बुजुर्ग है जिसकी शादी 2013 में बकेवर थानाक्षेत्र के ग्राम गौरीअरेंज में  संजय पाल पुत्र रामप्रसाद पाल के साथ हुई थी | अनीता ने बताया की उसकी शादी के बाद 2013 से 2018 के मध्य दो पुत्रियों का जन्म हुआ ये बात ससुरालीजनों को बहुत अखरी और और इन्ही वर्षों के अंतर्गत मुझे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा आये दिन अधिक दहेज़ की भी मांग करते हुए गाली गलौज व मारपीट की जाती रही, आर्थिक स्थिति सही ना होते हुए भी मेरे पिता से जितना हो सका उससे भी अधिक का खर्च कर शादी की व शादी के बाद भी 75 हजार रूपए दिए और जब मेरी 2 बेटियां हो गईं तो जनवरी सन 2018 में मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया मैंने कई बार मदद की गुहार लगाई पुलिस में प्रार्थनापत्र दिया परन्तु कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी | तब मैं आज गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के पास पहुंच कर अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ थाना आयी हूँ मैं यही चाहती हूँ की मुझे मेरे पति व ससुरालीजन घर में सही से रहने दें मैं चार वर्षों से छोटी बच्चियों को लिये मायके में किसी तरह से जीवन यापन कर रही हूँ | अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ पीड़ित महिला को थाने लेकर पहुंची व थानाध्यक्ष को मामले से पूर्णतः अवगत कराते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाने जाने का पुरजोर अनुरोध किया जिस पर थानाध्यक्ष ने गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल व उनके प्रतिनिधि मण्डल व पीड़ित महिला को न्याय दिलाये जाने हेतु पूर्ण आश्वस्त किया उन्होंने कहा की मंगलवार को मायके व ससुराल पक्ष दोनों पक्षों को बुला कर समझौता करा कर पीड़िता को ससुराल भेजा जायेगा और ससुरालीजन उसे सही से रखेंगे भी अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा | इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ पीड़ित महिला अनीता व उसके पिता राम स्वरुप, भाई अशोक व प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष सरला सिंह,  तहसील अध्यक्ष राजरानी, सचिव प्रीती देवी, रंजना, प्रियंका, विमला, सन्नो आदि मौजूद रहीं |

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र