राखी मेकिंग कंपटीशन में विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
गुरुवार की शाम को नगर के ललौली रोड स्थित ललौली रोड स्थित श्री कैलाश शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई द्वारा एक राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कंपटीशन में महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर के अलावा किरण देवी सुनीता गुप्ता माया देवी दीपाली गुप्ता अंकिता सीमा अनुराधा आशा ओमर बंदना शालिनी सचिन सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहे प्रथम विजेता अनुराधा दूसरे स्थान पर आरुषि देवी तीसरे स्थान पर किरण देवी तथा चौथे स्थान पर वैभवी देवी रहे सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जज के रूप में जानकी गुप्ता मौजूद रहे वहीं इस मौके पर महिला इकाई की कोषाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है वही इस मौके पर महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं।