सर्राफा के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 सर्राफा के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार



फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार दिन पूर्व सर्राफा के घर में हुयी लाखों की चोरी का खुलासा करते हुये एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बताते चले कि पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुये पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि 22 अगस्त की रात कस्बा निवासी गुलजार सिंह पुत्र शिवसेवक के यहां लाखों की नगदी व जेवर चोरी हो गये जिसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये जिस पर थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने चोरी की खुलासा करने के लिये अपने मुखबिरों का जाल बिछा दिया आज सुबह उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि तीन दिन पूर्व सर्राफा के यहां हुई चोरी का मुख्य आरोपी स्कूटी से कहीं भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पाते ही थाना प्रभारी हरकत में आ गये और अपने सहयोगी उप निरीक्षक शिशिर कुमार सिंह, उप निरीक्षक तेज बहादुर यादव, हे0का0 पृथ्बीराज सिंह, का0 रामसूरत मौर्या, का0 सतीश कुमार सिंह, का0 अजीत सिंह यादव, का0 दिलीप सरोज, महिला का0 अनीता यादव व महिला का0 रिन्कू यादव के साथ थाने के नगरूवा मोड़ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दी तभी एक युवक स्कूटी से आता दिखाई दिया पुलिस को अपनी ओर आते देख वह भागने की कोशि करने लगा लेकिन उसे घेरा बंदी कर पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम निखिल सिंह पुत्र स्व0 हीरालाल सिंह निवासी मिर्जापुर जवई खाडेपुर थाना मो0पु0 (पंइसा) जनपद कौशाम्बी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने नौ लाख चैदह हजार तीन सौ पचास रूपये नगद व लगभग साढे आठ लाख के जेवरात बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पहले गुलजार सिंह के यहां काम करता था और उसको हर चीज की जानकारी थी। वही पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र