यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी

 यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी



न्यूज़।यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है। 18 सितम्बर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा करीब सवा दो घंटे की होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा के अन्तर्गत पहली पाली सुबह आठ से 10.15 तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से  4.15 तक होगी। बोर्ड ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 

18 सितम्बर: 

पहली पाली: हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी 

दूसरी पाली: इंटर प्रारंभिक हिन्दी 

20 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की अरबी, फारसी, पाली, इंटर की संगीत गायन, वादन और नृत्यकला

दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत गायन

21 सितम्बर: 

पहली पाली: हाईस्कूल की गृहविभान इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी बंग्ला, मराठी, असामी व अन्य भाषाएं

दूसरी पाली: बहीखाता एवं लेखाशास्त्र

22 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला, इंटर की सैन्य विज्ञान 

दूसरी पाली: इंटर की कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

23 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला

दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत वादन, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल

24 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की अंग्रेजी

25 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की वाणिज्य, अरबी, फारसी एवं पाली

दूसरी पाली: हाई स्कूल की सिलाई, इंटर की अंग्रेजी

27 सितम्बर:

पहली पाली: हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान

की परीक्षा होगी।

टिप्पणियाँ