14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा हिंदी पखवाड़ा दिवस
फतेहपुर।अपर जनपद न्यायाधीश, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 14 सितम्बर 2021 से 28 सितम्बर 2021 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें सभी न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण समस्त कार्य राष्ट्रभाषा हिन्दी मे अधिक से अधिक हिन्दी भाषा मे कार्य करे । पखवाड़ा के अंत मे 28 सितम्बर 2021 को न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओ की एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा , जिसमे इच्छुक वक्तागण हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की अलग अलग सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । जिसका लेख सर्वोत्तम पाया जाएगा उसको पुरस्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर सचिव(पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती अनुराधा शुक्ला सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।