संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल 231 समस्याएं
डीएम तथा एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
15 समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 231 समस्याएं आए जिनमें 15 का मौके पर निस्तारण हुआ इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी समस्याएं आती हैं उसका निस्तारण किया जाए और अवगत कराया जाए
शनिवार को तहसील के सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम 231 फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताई जिनमें 15 का निस्तारण मौके पर किया गया राजस्व विभाग से संबंधित 113 समस्याएं रही जबकि पुलिस विभाग से संबंधित 57 समस्याएं आई विकास से संबंधित 27 रहे जबकि तमाम अन्य समस्याएं रहे संपूर्ण समाधान दिवस में मनोहर पुत्र रामदास निवासी फिरोजपुर थाना जाफरगंज ने शिकायत किया कि बिंदकी के तहसील रोड स्थित सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उसका ₹43700 फिक्स जमा था अब समय अवधि पूरी हो गया है इसके बावजूद भी उसे पैसा नहीं दिया जा रहा है इतना ही नहीं उसने शिकायत किया कि सहारा इंडिया कंपनी का कार्यालय फतेहपुर चला गया है जिससे पूछताछ करने तथा लेले करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा सुनील सिंह निवासी हूसेपुर ने शिकायत किया कि साजिश के तहत उसकी कानूनी काट दी गई है पीड़ित सुनील सिंह ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है तथा कानूनी आवंटित किए जाने की मांग किया है वही छोटेलाल निवासी महाराज ने शिकायत किया कि 2 दिन पहले दिल्ली गांव में उसके साथ मारपीट की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि वह पुलिस में शिकायत कर चुका है वही वृत्त की कस्बे के तहसील के पीछे नई बस्ती निवासी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि कई साल से साला बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक नाला नहीं बना है संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में एसडीएम विजय शंकर तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।