24 घंटे बाद भी किराना व्यापारी के पुत्र का नहीं लग सका कोई सुराग
----- 1 दिन पहले घर से करीब 3:00 बजे निकला था किराना व्यापारी का पुत्र
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।घर से निकले किराना व्यापारी के पुत्र का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। एक और परिजन लगातार परेशान है वहीं दूसरी ओर पुलिस भी लगातार युवक की खोज में लगी हुई है युवक के दोस्तों से भी लगातार पुलिस संपर्क बनाए हुए हैं
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे नगर के मोहल्ला घियाही गली निवासी किराना व्यापारी कमल ओमर का 19 वर्षीय पुत्र आर्यन उर्फ जतिन ओमर घर से निकल गया था शाम तक वापस घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी काफी खोजबीन की गई लेकिन जब आर्यन उर्फ जतिन का कोई पता नहीं लगा तो देर रात को आर्यन उर्फ जतिन के चाचा पंकज ओमर ने पुलिस को सूचित किया मामले की जानकारी मिलते पुलिस महकमा सक्रिय हो गया रात को भी कई जगह पूछताछ की गई उधर परिजन भी लगातार काफी लोगों से खोजबीन करते रहे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली गुरुवार को 24 घंटे बाद भी युवक की कोई जानकारी नहीं हो पाई हालांकि इस मामले में पुलिस युवक के कई दोस्तों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और लगातार पूछताछ जारी है वही परिजन लगातार रो-रोकर बेहाल हो रहे हैं इस मामले में युवक के चाचा पंकज ने बताया कि भतीजे आर्यन उर्फ जतिन के दोस्तों से फोन लगाया जा रहा है इसके अलावा कई रिश्तेदारी और पहचान वालों को भी फोन लगाया गया लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है वही पुलिस भी लगातार सक्रिय नजर आ रही है इस मामले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर ने पुलिस से मांग की है कि युवक की जल्द खोजबीन की जाए।