घर से निकले वृद्धा का शव खेत से बरामद
फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के राम आचाकापूर के समीप खेत से ग्रामीणों की सूचना पर 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद कर पुलिस ने विच्छेदन गृह भेजा है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नरौली खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय रामजीवावन की पत्नी केवली विगत 17 सितंबर को घर से निकल गई थी और सोमवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आचाकापूरा के समीप धान के खेत से महिला का शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के परिजनों ने बताया कि महिला का काफी दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसके चलते वह कई बार घर से निकल चुकी थी।