आदर्श महिला मंडल ने आयोजित किया नेत्र शिविर
संस्था के माध्यम से अब तक आयोजित शिविरों में 1650 लोगों का किया जा चुका है निशुल्क आपरेशन
कानपुर।आदर्श महिला मंडल द्वारा इरा पब्लिक स्कूल बाबू पुरवा में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। सत्या नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डाक्टर नीतेश गुप्ता व उनके सहायक नरेंद्र यादव ने बताया कि शिविर में 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमें 13 मरीजों को मोतियाबिंदआपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिनको निशुल्क आपरेशन के साथ चस्मा मुफ्त दिया जाएगा। आदर्श महिला मंडल की अध्यक्ष अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श महिला मंडल द्वारा आयोजित नेत्र शिविरों में अब तक कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर,जालौन व उन्नाव के 1650 नेत्र रोगियों को निःशुल्क आपरेशन की सुविधा देकर नेत्रदान का पूण्य किया जा चुका है। कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श महिला मंडल द्वारा अब तक विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर नेत्र रोगियों को निःशुल्क आपरेशन का लाभ दिया जा चुका है। अगले दिनों में जालौन सहित अनेक स्थानों में आदर्श महिला मंडल नेत्र शिविरों का आयोजन कर मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस मौके पर आदर्श महिला मंडल की अध्यक्ष अंजली श्रीवास्तव, संयोजक श्रीकांत श्रीवास्तव के साथ शिखा डे, आराधना धीमान, प्रबंधक शाह आलम, समाजसेवी अकील,शानू,नईम व दिनेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।