मेधावी छात्र/छात्रा व शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन यूथ आइकॉन व समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ
फतेहपुर।आज दिनांक 23/9/2021 को 2 बजे से डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर फतेहपुर में मेधावी छात्र/छात्रा व शिक्षक अलंकरण समारोह का आयोजन यूथ आइकॉन व समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सत्यनारायण जी व उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुंदरी देवी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव व श्री कृष्ण किशोर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य ट्रस्टी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।ततपश्चात डॉ अनुराग श्रीवास्तव व अभिनव श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण किशोर श्रीवास्तव जी व मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण कर बैज अलंकरण किया गया। इसके बाद सर्वप्रथम प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी व अध्यापक दिनेश कुमार श्रीवास्तव राजकुमार , जगरूप , उदय चंद्र पटेल,संतशरण सिंह जी व श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव को उनकी अभूतपूर्व सेवाओं हेतु बैज अलंकरण,माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके बाद 2020-21 की हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र/छात्रा सूरज विश्वकर्मा प्रथम स्थान,प्रभांशु सिंह द्वितीय,कुमारी प्रिया देवी तृतीय साथ ही विद्यालय में प्रत्येक विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा कुमारी पूजा(चित्रकला),कोमल (अंग्रेजी),सूरज विश्वकर्मा (गणित),जानसी (विज्ञान),प्रभांशु सिंह (सामाजिक विज्ञान) व प्रीती(हिंदी) को माल्यार्पण कर मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी बच्चों व उनके परिवार हेतु कोरोना महामारी के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि भी निःशुल्क वितरित की व सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हेमन्त त्रिपाठी जी ने डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस सम्मा
न समारोह हेतु उनका व उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर काव्य साहित्य वाटिका के संस्थापक डॉ कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव,नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव,आचार्य रामनारायण,श्री इन्द्र नारायण श्रीवास्तव सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं,शरद श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,जीतू जोशी उपस्थित रहे।