कुएं में गिरकर वृद्ध की मौत

 कुएं में गिरकर वृद्ध की मौत



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में बकरी चराने गये 52 वर्षीय वृद्ध सपाट कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार करसवा गांव निवासी रामधनी पासवान का पुत्र राम प्रताप रविवार की शाम बकरी चराने के लिये जंगल गया था। बताते है कि पास में ही सपाट कुआ था जिसके उपर झाडिया लगी थी इसी बीच आगे बढ़ते समय राम प्रताप कुए में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में घटना के बाबत मृतक के पिता रामधनी पासवान ने जानकारी दी है।

टिप्पणियाँ