कोतवाली पुलिस का बड़ा खेल दो स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद कर किलो में निपटाया
फतेहपुर।कोतवाली पुलिस ने आज शहर के दो स्थानों पर छापामार कर भारी मात्रा में पकडे गये गांजे के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी और उनको छोड़ने के मामले में जमकर खेल खेलती रही। कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों से करीब कुन्तल भर से अधिक गांजा बरामद किया और पूरे परिवार को कोतवाली उठा ले गयी। सूत्रों के अनुसार शहर के नासिरपुर मोहल्ले में लम्बे अर्से से गांजा बिक्री की मिल रही शिकायतों को नजर अंदाज करते रहने वाली पुलिस ने एक बड़ी डील के साथ आज दिन में छापेमारी कर दी। सबसे पहले यहां एक पुलिसकर्मी को सादी वर्दी में गांजा खरीदने के लिये भेजा गया। सिपाही ने दो पुडिया गांजा खरीदने के बाद कोतवाली पुलिस को फोन करके जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर की तलाशी लेने के बाद मौके से दो बोरो में भरकर रखे गये गांजे को बरामद किया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने परिवार के पूरे सदस्यों को उठा लिया और केातवाली ले गयी। पूरे परिवार को उठा ले जाने की जानकारी पड़ोस के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस संवाददाता को दी। करीब दो बोरा गांजा बरामद करने और सभी सदस्यों को छोड़ने के लिये कोतवाली पुलिस ने जमकर खेल खेला। पुलिस ने बाकी आरोपियों को छोड़ने के लिये लम्बी सौदेबाजी की और करीब कुन्तलभर गांजा अपने पास रख लिया। पुलिस प्रवक्ता ने गांजा बरामदगी के सन्दर्भ में जो झूठी कहानी गढ़कर जानकारी दी उसके अनुसार नासिरपीर मोहल्ले से सिर्फ मीना देवी पत्नी मेवालाल लोधी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद होने की जानकारी दी है जबकि इस घर से प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बोरों में भरा गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा शहर के मसवानी मोहल्ले से वसीम खान पुत्र अली हुसैन के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम गांजा की बरामदगी होने की बात कही गयी है जबकि यह मामला पीरनपुर मोहल्ले से संबंधित है और यहां भी बड़ी तादात में गांजा बरामद हुआ। सूत्रों का मामना है कि कुन्तल भर से अधिक बरामद गांजे को महज चार-पाॅच किलो में दिखाने के लिये कोतवाली के सब-इस्पेक्टर नन्दलाल यादव लम्बा खेल खेलते रहे। सूत्रों को कहना है कि बरामदगी के बाद चोरी किया गया गांजा अब भी कोतवाली से बरामद किया जा सकता है।