स्वास्थ्य शिविर कैंप का कारागार राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण
लाभार्थियों को कारागार राज्य मंत्री ने बांटा गोल्डन कार्ड 112 रोगियों नें ली दवाएं
चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकासखंड के आशापुर में स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह (जैकी) ने स्वास्थ्य शिविर कैंप,कोविड-19 सैंम्पलिंग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए गए। जहां लाभार्थियों को कारागार राज्य मंत्री नें गोल्डन कार्ड बांटा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में प्रमुख रूप से डॉ अरुण द्विवेदी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोपालगंज, डॉ राजन सिंह, फार्मेसिस्ट सीपी सिंह, डॉ सुमन, डा समराना, एलटी आशीष कुमार, डॉक्टर जावेद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में प्रमुख रूप से रहे मौजूद।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर कैंम्प , आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, कोविड-19 सेंपलिंग का आयोजन में 112 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ वर्धक दवाएं ली है। कैंप में सर्दी, खुजली,जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, संबंधी रोगियों को दवाएं दी गई है।