राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संयुक्त शिविर में वित्तीय सहायता हेतु ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संयुक्त शिविर में वित्तीय सहायता हेतु ग्रामीणों को किया गया जागरूक



बिंदकी फतेहपुर।बड़ौदा यूपी बैंक शाहजहापुर शाखा द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संयुक्त तत्वाधान मे मलवा विकास खण्ड के कोरसम गाव मे वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।भारत सरकार के नाबार्ड एव बडौदा यूपी बैंक की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योती योजना,अटल पेशन योजना,मुद्रा ऋण योजना,

केसीसी,केसीसी पशुपालन,मुर्गीपालन,बकरी पालन,केसीसी किसान कृषि यन्त्रीकरण योजना कि किसानो को व ग्रामीणो को विस्तार से जानकारी दी गई।बैंक द्वारा 20 लाभार्थियो को पचीस लाख ऋण स्वीकृत व वितरित किया गया।किसान क्रेडिट कार्ड एवं किसान तत्काल योजना व मुद्रा से लोन बाटा गया।

लाभार्थी विजय,सिपाही लाल,जयबोल ठाकुरदीन रहे। किसान,ग्रामीणो ने बैंक अधिकारीयो से सवाल जवाब तलाब किये जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया।

नाबार्ड के डीडीएम प्रसून चंद्रा ने कहा कृषि सबंधी गतिविधियो और ग्रामीण विकास के लिये नाबार्ड लोन प्रदान करता है।नाबार्ड तीन मुख्य सेक्तरो मे कार्य करता है फाइनेन्स,विकास और निरिक्षण।ग्रामीण क्षेत्रो का विकास ही मुख्य उददेश्य है।गोष्ठी मे बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा ने कहा गाव के विकास मे ही राष्ट्र का विकास निहित है।

ग्रामीण किसानो को बैंक हर तरह से सहायता के लिये तत्पर है।

अग्रिम विभाग के गोपाल त्रिवेदी,शाहजहापुर शाखा प्रबंधक योगेशचंद्र त्रिपाठी,

बकेवर शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह,अखिलेश विश्वकर्मा पूर्व प्रधान,गुरु विश्वकर्मा,कल्लू सिंह गौतम,रज्जन पांडेय,आलोक गौड़,वीरु ऊत्तम,प्रियंका सोनी,

ललित चंद्र तिवारी,मोहित गुप्ता, राजनारायण शुक्ल आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र