प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिटौरा में आक्सफेम इंडिया की पहल पर हुआ वितरण

 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिटौरा में आक्सफेम इंडिया की पहल पर हुआ वितरण



किट वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेते अतिथि।


फतेहपुर। भिटौरा कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार आक्सफेम इंडिया के सहयोग से मिशन संजीवनी के तहत आशा किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी आशा बहुओं को किट प्रदान की गई। किट हाथों में पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित आशा बहुओं के बीच आशा किट का वितरण मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने किया। किट में सौ मास्क, सैनिटाइजर, थर्मोमीटर, आक्सीमीटर, दो अप्रैन, बैग शामिल है। यह किट मिल जाने से अब आशा बहुओं को मरीजों के लिए काम करने में आसानी होगी। किट पाकर आशा बहुओं ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा कि आक्सफेम इंडिया के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। उन्होने कम्पनी के प्रयास को सराहते हुए कहा कि इस किट से आशा बहुओं को मरीजों का उपचार कराने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन सुनिधि तिवारी ने किया। इस मौके पर मेडिकल आफीसर विमल चौरसिया, मानसी सिंह, एसपी दीक्षित, सुनिधि तिवारी, मधु शर्मा, श्याम सिंह, देवेंद्र मिश्रा, किशोर कुमार पांडेय, विनीता, महेंद्र भारती मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ