किशोरी समेत पाॅच को सर्प ने डसा

 किशोरी समेत पाॅच को सर्प ने डसा


फतेहपुर, 14 सितम्बर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत किशोरी समेत पाॅच लोगों को जहरीले सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मूसेपुर निवासी पूरन का 50 वर्षीय पुत्र जयनरायन जगल से शौचक्रिया कर घर वापस आ रहा था जब वह घर से समीप पहुंचा उसी समय उसे सर्प ने डस लिया। इसी प्रकार कौशाम्बी जनपद के थाना सैनी गांव चकनूर निवासी असर्फी लाल की 45 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी को सर्प ने उस लिया। वही जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारागांव निवासी राहुल गौतम की 10 वर्षीय पुत्री पूर्णिमा घर के अंदर काम कर रही थी इसी बीच सर्प ने उसे डस लिया। उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव निवासी गोवर्धन की 18 वर्षीय पुत्र शालिनी घर में साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया जबकि सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में सफर के दौरान बोगी में चढ़े सपेरे द्वारा लोगों को साप की झलक दिखाकर पैसे वसूल रहा था उसी समय बोगी में बैठा सुमिल बडाइक पुत्र गुलाब चन्द्र 25 निवासी नयाटोला थाना पकड़सरखण्ड जिला सेंडेला झारखण्ड ने जैसे ही पैसा निकालकर झाबी में डालना चाहा उसी दौरान सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर ट्रेन को स्टेशन में खड़ी करा पीड़ित सहित सभी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

टिप्पणियाँ