गरीब बालिकाओं महिलाओं को पूजा ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी पार्लर कोर्स मेहंदी क्राफ्टिंग कोर्स निशुल्क सिखाया
संवाददाता बाँदा:- जनपद के छावनी मोहल्ला पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित पूजा ब्यूटी में निःशुल्क पार्लर कोर्स मेहंदी क्राफ्टिंग कोर्स गरीब बालिकाओं व महिलाओं को सिखाया जाता है
संचालककत्री - पूजा सविता पत्नी राकेश सविता द्वारा बताया गया की हम गरीब परिवार से संबंधित हैं और गरीबी का दर्द क्या होता है हम जानते हैं इसलिए हमने जो भी कार्य सीखे हैं उनको मुफ्त कोचिंग के माध्यम से गरीब बालिकाओं महिलाओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं हमारा उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं को काबिल बनाने का है परंतु यह किसी सरकारी सेवा संस्थान से जुड़े ना होने के कारण प्रमाण पत्र व सर्टिफिकेट नहीं दे पाती हैं जिनके कारण जो भी बालिकाएं व महिलाएं हमारे यहां से ब्यूटी पार्लर कार्य सीख कर जाती हैं उनके सर्टिफिकेट ना होने के कारण उन्हें बहुत ही कठिन समस्या का सामना करना पड़ता है हम लोगों की अपील है कि जनसेवक जनप्रतिनिधि से आग्रह करते हैं कि इस ब्यूटी पार्लर को किसी संस्थान से जोड़ दिया जाए जिससे गरीब महिलाओं बालिकाओं को सर्टिफिकेट आदि मिल जाए तो वह अपना स्वयं का एक ब्यूटी पार्लर आदि खोल सकते हैं वह दूसरों को भी सिखा सकते हैं ,