भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी में सम्पन्न हुआ
बिंदकी फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी, विधान सभा-बिन्दकी का प्रबुद्ध सम्मेलन चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह उपस्थित रहें। उनके विचारों को श्रवण करने हेतु आप सभी सम्मानित पत्रकार बन्धु, साहित्य क्षेत्र में कार्य करने वाले मनीषी, कवि बन्धु, समाज सेवी बन्धु डाक्टर, इन्जीनियर, अधिवक्ता बन्धु एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हमारे सभी वरिष्ठ बन्धुगण मौजूद रहे इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति , ज़िला प्रभारी फतेहपुर सन्त विलास शिवहरे ,जिलाध्यक्ष अशीष मिश्रा , बिन्दकी विधायक करन सिंह पटेल ,बिंदकी विधानसभा प्रभारी अशोक जाटव , मंचासीन रहे ।
साथ ही जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्कर्मा , जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कोमल सिंह , बिंदकी मण्डल अध्य्क्ष अतुल द्वेवेदी , जोनिहा मण्डल अध्य्क्ष ऋषिराज सिंह सहित फतेहपुर जिला के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही मुख्य अतिथि के रूप में रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन ने कहा उन्होंने हमारे मुख्य मंत्री जी ने पित्र धर्म से पहले राजधर्म को महत्व दिया उन्होंने ने कहा कोरोना काल मे मोदी और योगी के कार्यकर्ता ही कोरोना काल मे काम किया । हम उत्तर प्रदेश के लोगो को हमारे योगी जी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 50 लाख मेडिकल किट दिया ।वही हमारी केंद्र औऱ राज्य की सरकार देश के 5 करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन दे रही है।स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत 2करोड़ 61लाख शौचालय दिए गए । हमारा देश बहुत सौभाग्य शाली ह जो मोदी जैसा हमरा प्रधानमंत्री मिला । योगी सरकार ने शिक्षकों के बेतन में 1.5 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है हमारी योगी और मोदी जी की सरकार में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भी शुरू हुआ है । उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी तय है।