बहुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत शाखा में बनी बारात शाला अनदेखी के चलते बेकार
फतेहपुर।बहुआ ब्लॉक के शाखा ग्राम पंचायत का जहां पर 20 वर्ष पुरानी बारात शाला बनी हुई है। शाखा के पश्चिम दिशा में बनी यह बरात शाला पूरी तरह उजड़ी हुई नजर आती है। इस बारात शाला का आपको दृश्य दिखाते हैं जो की पूरी तरह उजड़ी हुई नजर आती है ऐसा लगता है जितने वर्ष इसे बने हो गए। ऐसा प्रतीत होता है की बारात शाला बनने के बाद से कोई इस बरात शाला में गया ही नहीं इस बारात शाला में ना तो कोई पानी की सुविधा और ना ही चारों तरफ से बाउंड्री है इसी के चलते अन्ना वैसी जानवर इस पर अपना बसेरा बनाए हुए हैं और गांव के लोग इसे चारागाह समझते हैं बताते चलें शाखा ग्राम प्रधान राकेश कुमार और ग्राम सचिव प्राची तिवारी हैं इस बारात शाला के लिए जो भी विभागीय पैसा आता है आपस में बांट लिया जाता है इस बारात साला की छत पूरी तरह जर्जर पड़ी हुई है और दरवाजे खिड़कियों का पता ही नहीं है। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है सिर्फ अपना पेट भरने की सोचते हैं ग्राम सभा में क्या हो रहा है इसका कोई अंदाजा ही नहीं है।