टक्कर लगने के विवाद में बाइक सवार व ईरिक्शा चालक के बीच हुई मारपीट
दोनों पक्ष के लोग पहुंचे पुलिस के पास शुरू हुई जांच
बिंदकी फतेहपुर।टक्कर लग जाने पर बाइक सवार तथा ई रिक्शा चालक के बीच गाली गलौज के बाद विवाद बढ़ गया और एक दूसरे के बीच जमकर मारपीट हुई कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया वह दोनों घायल युवक पुलिस के पास पहुंचे पूरे मामले की शिकायत किया।
जानकारी के अनुसार नगर के खजुहा कस्बे में बुधवार की दोपहर करीब बाइक सवार भानु पुत्र शिव कुमार निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर तथा ई रिक्शा चालक सखावत हुसैन पुत्र सिफात हुसैन निवासी मोहल्ला ठठ राही के बीच बाइक व ई रिक्शा में टक्कर हो जाने के मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई मारपीट होता देख मौके पर भारी भीड़ लग गई लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया दोनों युवक पुलिस के पास पहुंचे दोनों पक्षों को लोगों ने तहरीर दी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।