महिला समेत तीन ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत महिला समेत तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी स्वर्गीय गजराज का 42 वर्षीय पुत्र राम सजीवन घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के असलपुर गांव निवासी धर्मेंद्र पाल का 21 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने पति से लड़ने के बाद जहर खा लिया जबकि असोथर कस्बा निवासी भूरा सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राजू ने अज्ञात कारणों द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया कुछ देर बाद जब तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें सरकारी अमला द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक में तीनों की हालत में सुधार बताया।