अमौली के दिलीप आर्या को फिर मिला सम्मान

 अमौली के दिलीप आर्या को फिर मिला सम्मान



सास्कृतिक राज्यमंत्री ने अभिनेता दिलीप आर्य को किया सम्मानित


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।विकास खंड अमौली कि  मिट्टी मे पले बढ़े फिल्म अभिनेता इस समय देश में जनपद का नाम गौरव शिखर पर बढ़ा रहे हैं।अमौली निवासी दिलीप आर्या बिहड़ का बागी वेब सीरीज से चर्चित हुए थे जिसके बाद उनको विभिन्न कार्यक्रमों में कला व रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।गुरुवार को लखनऊ रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले विशिष्ट कलाकारों को उनके विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आधुनिक हिंदी खड़ी बोली के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर लोक प्रिय कलाकारों को प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया।दिलीप आर्य को मुख्य रूप से उनके रंगमंच और सिनेमा जगत में किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुये संस्कृति पर्यटन धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस सम्मान से जिले के युवाओं में भी हर्ष की लहर दौड़ गई और फोन करके अभिनेता दिलीप आर्य को बधाई दिया है।प्रमुख रूप से प्रकाशवीर आर्य,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, शिवप्रकाश शुक्ला,इस्तियाक खान,इमरान खान,गुड्डू सोनकर,अरविंद कुशवाहा ने खुशी जाहिर किया है।

टिप्पणियाँ