ट्रेन से कटकर युवक की मौत

 ट्रेन से कटकर युवक की मौत


फतेहपुर, 14 सितम्बर। थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां व फैजुल्लापुर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से 31 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुरीपुर मजरे चितीसापुर निवासी स्व0 रामेश्वर यादव का पुत्र लवकुश यादव सोमवार की शाम घर से निकल पड़ा और थरियांव थाने के रमवा व फैजुल्लापुर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ