जिला स्तरीय गठित कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन अंतर्गत जिला स्तरीय गठित कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने परिषदीय/माध्यमिक/कस्तूरबा/आश्रम पद्वति के विद्यालयों व हॉस्टलों आदि का मिड-डे-मील का सघन निरीक्षण कर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने और आवश्यकता अनुसार नमूने संग्रहित कर प्रतिगशाला में भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने मिल्क कूलिंग सेंटर/बीएमसी/मिल्क वेन्डर का सघन निरीक्षण कर दूध के नमूने संग्रहित करने के निर्देश दिए । आगामी त्यौहारों पर विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं एवं खाद्य कारोबारियों को गोष्ठी का मध्यम से जागरूक किया जाए । खाद्य तेल, दाल, आटा, चक्की/स्पेलर पदार्थ व अन्य खाद्य पदार्थो का सम्वन्ध में विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए । सब्जी मंडी में आढ़तियों एवं सार्वजनिक वितरण प्रणांली की दुकानों को भी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अंतर्गत कैम्प लगाकर खाद्य लाइसेंस/ पंजीकरण से आच्छादित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े बाज़ारो में प्रवर्तन कार्य एवं जन जागरूकता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, एसीएमओ,मंडी सचिव, वाणिज्य कर अधिकारी, ईओ नगर पालिका सदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल, जिलाध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन सहित संबंधित उपस्थित रहे ।