जिला कांग्रेस कमेटी बांदा ने राज्यपाल को सबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
बांदा संवाददाता।कांग्रेस कमेटी बांदा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि
भाजापा सरकार के इसारे पर कांग्रेस जनों पर हो रहे घोर अन्याय को रोका जाय। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद प्रमोद तिवारी वा विधान मण्डल की नेता आराधना मिश्रा के विरुद्ध दर्ज मुकदमे वापस लिए जाय।महंगाई को कम किया जाय। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधो को रोका जाय साथ ही किसानों के विरुद्ध बनाए गए कानूनों को वापस लिया जाय।प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक किया जाय।
आदि मांगो का ज्ञापन जिला अधिकारी बांदा को सौप कर जल्द पूरी करने की मांग की गई है।
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार दुबे राजेश गुप्ता मोहम्मद इदरीश राम मिलन सिंह मुमताज भाई राजेश दीक्षित शिवाकांत मिश्र राजेश दुबे पवन देवी कोरी सीमा खान सूरज बाजपेई रमेश चंद्र कोरी अशोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।