जीआईसी परिसर में जिला फुटबॉल लीग के पांचवें दिन दो टीमों के बीच संपन्न हुआ मैच

 जीआईसी परिसर में जिला फुटबॉल लीग के पांचवें दिन दो टीमों के बीच संपन्न हुआ मैच



फतेहपुर।जीआईसी ग्राउंड फतेहपुर में जिला फुटबॉल लीग चल रही है  जिसमें आज का पाँचवा  दिन मैं दो मैच खेले गए पहला मैच फतेहपुर स्पोर्टिंग बनाम एमघोस्ट फुटबॉल क्लब के बिच खेला गया जिस्में फतेहपुर स्पोर्टिंग ने  2 गोल मारे और 2 0 से  मैच जीता आज का दूसरा मैच   बिलियंट फुटबॉल क्लब बदनाम स्पोर्ट्स इंडिया क्लब के बिच खेला गया जिस्में स्पोर्ट्स इंडिया ने 3 गोल्ड मार्कर जीत हासिल की  डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल  लीग का आयोजक डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन फतेहपुर द्वारा किया जा रहा है जिसका सचिव आसिफ जुबैर फैजी हैं  और अध्यक्ष  राजकुमार सिंह चौहान वकील उच्च न्यायालय सीनियर खिलाड़ी अंसार अहमद, वकील अहमद,हारून साहब, असलम साहब,ललन भाई,मुन्ना भाई,पंकज कुमार,आलोक शर्मा,गगन ,व मास्टर साहब मौजुद रहे।

टिप्पणियाँ