11 महीने की बच्ची के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान

 11 महीने की बच्ची के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने 11 माह की बच्ची के लिए रक्तदान किया जानकारी के अनुसार खागा थाना क्षेत्र के थूरियानी गांव निवासी राजेश की पुत्री पार्वती जिसकी उम्र 11 महीने हैं जो पिछले काफी समय से  जेके उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती थी उसे कई दिन से बुखार आ रहा है जिस कारण बच्चे को ब्लड व प्लेटलेटस की कमी होने के कारण डॉक्टर ने बच्चे को तत्काल 100 एम एल बी  पॉजिटिव ब्लड की जरूरत बताई बच्चे के पिता परदेस में रहता है और यहां पर पार्वती के बाबा राजेन्द्र काफी परेशान थे  तभी मरीज के अटेंडर बबुनी निषाद की  कॉल सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और बताया की हम सब काफी परेशान है उनके पास रक्तदान करने के लिए कोई नहीं है और उनको तत्काल बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर गोलू गुप्ता जो की  हरिहरगंज में रहते है तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए रात 08 बजे आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया जिससे बच्ची के अटेंडर राजेन्द्र को ब्लड दिया गया । टीम से गुरमीत सिंह,मरीज के अटेंडर राजेन्द्र कुमार,बबुनी निषाद व ब्लड बैंक से जितेंद्र यादव उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ