विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर दस हजार रूपये से अधिक के 45 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
छापेमारी की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप
अवैध रूप से कनेक्शन चलाने वाले 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।विद्युत विभाग की टीम की छापेमारी की कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा रहा इस मामले में टीम ने दो स्थानों पर कार्यवाही की ₹10000 से अधिक के 45 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए इतना ही नहीं दो व्यक्ति विद्युत का अवैध उपयोग करते हुए पाए गए जिन के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया।
गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम बिंदकी कस्बा के महरहा रोड तथा जोनिहा चौकी क्षेत्र के बेहटा गांव में छापेमारी की कार्रवाई की इस छापेमारी की कार्रवाई में 10,000 से अधिक के 45 बकायेदारों की बिजली काट दी गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा इतना ही नहीं दो व्यक्ति का अवैध विद्युत उपयोग करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया है इस बड़ी कार्रवाई में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा के अलावा एसडीओ बिंदकी प्रशांत कुमार शुक्ला के अलावा अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह दीपेश कुमार गुप्ता गोपीचंद गुप्ता श्याम सुंदर आदि लोग मौजूद रहे इस मामले में एसडीओ बिंदकी प्रशांत कुमार शुक्ला ने कहा लगातार विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों का ₹10000 से अधिक का विद्युत बिल बकाया है उनके कनेक्शन काटे जाएंगे इतना ही नहीं जहां पर भी अवैध कनेक्शन कर विद्युत का उपयोग करते पाया जाएगा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।