मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत जनपद के समस्त विधानसभाओ में 76 जोड़ो का सामूहिक विवाह व 02 जोड़ो का निकाह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है । इस योजना के तहत जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के कुशल मार्गदर्शन में आज जनपद के समस्त विधानसभाओ में 76 जोड़ो का सामूहिक विवाह व 02 जोड़ो का निकाह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद के विधान सभा सदर के विकास खंड हसवा परिसर में विधायक सदर विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में 13 जोड़ो का विवाह/निकाह(एक जोड़ा) संपन्न हुआ एवं खंड विकास अधिकारी हसवा ने 13 जोड़ो को एक-एक दीवार घड़ी भेंट की । विकास खंड हसवा-06 एवं भिटौरा-07 जोड़े ।विधानसभा हुसेनगंज के विकास खंड हथगाम परिसर में विधायक हुसेनगंज/राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 शासन रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हथगाम, उपजिलाधिकारी खागा आशीष कुमार, क्षेत्राधिकारी खागा, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में 12 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ । विकास खंड हथगाम-06 एवं ऐराया-06 जोड़े ।
विधानसभा बिन्दकी के विकास खंड मलवां परिसर में विधायक बिन्दकी करण सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मलवां, उप निदेशक कृषि, खंड विकास अधिकारी मलवां की उपस्थिति में 15 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ । विकास खंड मलवां-14 एवं तेलियानी-01 जोड़े ।
विधानसभा खागा के विकास खंड धाता परिसर में विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खागा,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी धाता की उपस्थिति में 11 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ । साथ ही खंड विकास अधिकारी धाता द्वारा 11 जोड़ो को 40 ली0 पानी की टंकी(स्टील) व दीवार घड़ी दी गयी । विधायक खागा द्वारा सभी 11 जोड़ो को एक-एक बक्सा दिए गए । विकास खंड धाता-06 एवं विजयीपुर-05 जोड़े ।
विधानसभा अयाह शाह के विकास खंड बहुआ परिसर में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी(आईएएस) सत्य प्रकाश, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहुआ, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी, सहायक निबंधन सहकारी समितियां, खंड विकास अधिकारी बहुआ की उपस्थिति में 09 जोड़ो का विवाह/निकाह(एक जोड़ा) संपन्न हुआ । विकास खंड बहुआ-05, असोथर-03 एवं नगर पालिका परिषद बहुआ के-01 जोड़े।
विधानसभा जहानाबाद के वृन्दावन गार्डन अमौली में विधायक जहानाबाद/राज्यमंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन उ0प्र0 शासन जय कुमार सिंह जैकी, उपजिलाधिकारी बिन्दकी निधि बंसल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमौली, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खंड विकास अधिकारी अमौली की उपस्थिति में 18 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ । विकास खंड अमौली-09, देवमयी-03 एवं खजुहा-06 जोड़े।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की प्रेरणा से सभी 78 जोड़ो को क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 03 फिट की अनाज रखने वाली बखारी(कोठी) एवं पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसियों द्वारा एक-एक अलमीरा भेंट स्वरूप दी गयी । तथा पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा सदर विधान सभा के हसवा ब्लॉक के 13 जोड़ो को पांच-पांच(प्रति जोड़ा) मच्छरदानी दी गयी ।
जनपद में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा वर बधू जोड़ो को आशीर्वाद देकर उपहार वितरण किया गया। उपहार में रु0 10 हजार की सीमा के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ो को बिछिया, पायल, बर्तन, डिनर सेट, वस्त्र, मोबाइल सेट आदि शासकीय उपहार दिए गए और कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जाएगा।