पाँच चोरी की मोटरसाइकिल सहित चार चढे पुलिस के हत्थे

 पाँच चोरी की मोटरसाइकिल  सहित चार चढे पुलिस के हत्थे



मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के  दौरान सख्ती से पूछताछ पर उगले राज


विभिन्न जगहों से बरामद हुई मोटरसाइकिलें


फतेहपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मलवाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान मंगलवार को  चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक हत्थे चढ़ गया।कड़ाई से पूछताछ के दौरान पूरे मामले से पर्दा उठ गया। आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से अलग-अलग कंपनियों के 5 मोटरसाइकिल बरामद कर खरीद-फरोख्त में शामिल चार आरोपी शंकर उर्फ सुशील कुमार पासवान, अजीत सिंह, कुलदीप उर्फ सत्य पासवान, सुजीत कुमार प्रजापति को मौके से किया गिरफ्तार।कार्रवाई के दौरान टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल विवेक कुमार मिश्रा, संजय कुमार, राम नारायण, अतुल परिहार कार्यकुशलता में मौजूद रहे।इस बाबत थानाध्यक्ष मलवाँ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कानूनी विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 262 /21 धारा 411,

419,420,467,468,471, 413 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ