शुभ संस्कृति किड्स जोन, एवं संत तुलसी पब्लिक स्कूल "सिटी ब्रांच" बांदा में विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन
संवाददाता बाँदा।इन्दिरा नगर स्थित शुभ संस्कृति किड्स जोन, एवं संत तुलसी पब्लिक स्कूल (सिटी ब्रांच) बांदा में विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन व इवन पूजन बड़े ही हर्षल्लास के साथ मनाया गया। हिन्दू धर्म के सोलह संस्कारों में विद्यारम्भ संस्कार एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है. जिसमें नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया, तथा नयी कक्षा में प्रवेश लिये गये विद्यार्थियों का विद्यारम्भ संस्कार कराया गया। शिक्षकगण छात्र-छात्रायें व अभिभावक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरूवात नौ दुर्गा की झांकी से किया गया. जिसमें देवी के नौ
रूपों को मोडक रूप में दर्शाया गया तथा विद्यालय में कन्या भोज तथा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। सभी कन्याओं को चुनरी इत्यादि उपहार वितरित किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक सन्त कुमार गुप्ता द्वारा कन्या भोज कराया गया। विद्यालय की अध्यक्षा,श्रीमती दीपिका गुप्ता व कोषाध्यक्षा श्रीमती सौदामिनी गुप्ता द्वारा कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में सिटी ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ओमर ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में योगदान दिया। संत तुलसी पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या, श्रीमती नम्रता अग्रवाल व श्रीमती सरोज
गुप्ता व सिटी ब्रांच की नव नियुक्त इंर्चाज श्रीमती कौमुदी सिन्डा उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मीना गुप्ता, विजय गुप्ता, चार्टड एकाउण्ट की उपस्थिति सराहनीय रही।अन्त में सभी आये हुए आचार्यों को उपहार भेंट कर अमित गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।सभी कन्याओं व विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।