बाइकों की भिड़न्त दो की मौत, महिला सहित दो घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर किशनपुर रोड़ में गुरूवार की शाम बाइकों हुई भिडन्त में दो की मौत हो गयी वहीं महिला सहित दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र कूरा गांव निवासी रामऔतार का पुत्र सुनील उर्फ पप्पू अपनी पत्नी कलावती के साथ दवा लेने खागा कस्बा गया था वापस लौटते समय बाइक जैसे ही त्रिलोचनपुर किशनपुर रोड पर पहुंची तभी टेसाही बुजुर्ग गांव निवासी श्यामलाल का 32 वर्षीय पुत्र छोटू प्रकाश पासवान गांव के ही गोपी पुत्र भिक्खू के साथ खागा जा रहा था तभी बाइकों की भिड़न्त हो गयी जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुनील की पत्नी कलावती एवं दूसरी बाइक सवार छोटू व गोपी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने छोटू प्रकाश को मृत घोषित कर दिया वहीं गोपी की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया।