सड़क हादसे में किशोरी घायल
फतेहपुर, 06 अक्टूबर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 15 वर्षीय किशोरी घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अल्लीपुर गांव निवासी गोविन्द प्रजापति की पुत्री शिवानी मंगलवार की शाम खेत से घर आ रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल किशोरी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।।