आसिया की हैट्रिक से विभाग हुआ गौरवान्वित
फतेहपुर।प्राथमिक विद्यालय अस्ती नगर क्षेत्र फतेहपुर ने पुनः कहानी गढ़ कर इतिहास रच दिया।,वर्ष 2020 21 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा "आओ गढ़ें कहानी" प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया था।इसमें शिक्षक वर्ग तथा छात्र वर्ग से कहानियाँ आमन्त्रित की गई थीं। क्रमबद्धता,भाषा शैली,कथानक कहानी की रोचकता के आदि के मानकों पर आसिया फ़ारूक़ी की कहानी "अना" खरी उतरती है। इसी आधार पर एक बार पुनः जिले का नाम रोशन करते हुए आशिया ने परचम लहरा दिया है।बताते चलें कि वर्ष 2021 में लगातार तीसरी बार राज्य स्तर पुरस्कारों की हैट्रिक लगाते हुए आसिया ने जिले का मान बढ़ाया है । इसी वर्ष इनको स्वतंत्रता संग्राम के महान आदर्शों पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा ict का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। आसिया की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए राज्य का नारी शक्ति पुरस्कार भी इस बार दिया जा चुका है। प्रदेश में से 53 शिक्षकों का चयन इस प्रतियोगिता में हुआ है।