11 नवंबर को होगा हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन
फतेहपुर।सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि 11 नवंबर 2021 को ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय शांति नगर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम, सेवायोजना एवं समवन्य मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा द्वारा जनपद के पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित करने हेतु लगभग 1400 साइकिलो का वितरण किया जाना है, इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के अंतर्गत लगभग 6000 पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभान्वित किया जाएगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ई -श्रम कार्ड बनाने हेतु कैंप का भी आयोजन किया गया है। इस कैंप में जनपद के ठेले वाले, रिक्शा चालक,मोची,धोबी,घोसी, आइसक्रीम बेचने वाले,परिवहन चालक,
कंडक्टर, ड्राइविंग, प्रशिक्षक, मोटर वाहन मकैनिक, क्लीनर, नाई, ब्यूटीशियन,लोहार, ट्यूटर इत्यादि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत समस्त श्रमिक उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ई- श्रमिक पंजीकरण हेतु आवेदन अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, नंमिनी का आधार कार्ड व मोबाइल फोन लेकर प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते हैं। ई -श्रम में पंजीकरण कराने के उपरांत लाभार्थी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹,2,00,000 तक की दुर्घटना बीमा कबर तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भविष्य में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के उपरांत 5,00,000/(वार्षिक) तक चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जायेगा।