कलक्ट्रेट गांधी सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न
फतेहपुर।गाँधी सभागार कलक्ट्रेट फतेहपुर में मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज संजय गोयल की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। विभागों में चल रहे निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्थाए पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में समय से योजनाओं को पूरा कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की और योजनाये चल रही है अधिकारीगण आपस मे समन्वय बनाकर कार्य को समय से पूर्ण करे । कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए ग्राम प्रधान , आशा आगनवाड़ी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर बूथ लेबिल तक नागरिको को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कराये । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्ड का बनाने का कार्य एवं क्लेम का काम समय से पूरा किया जाए ,गौवंश आश्रयस्थल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय, धान क्रय केन्द्र में किसानों बंधुओं को बैठने की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई , बोरो के उपलब्धता आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखे, के अलावा अतिरिक्त केन्द्र बनाने हेतु तैयारी कर ले जिससे आवश्यकता पड़ने पर क्रियाशील कर लिया जाए । किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जाए और यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाए जाए तो उपजिलाधिकारी सम्बन्धित कृषक को नोटिस भेजे ।जिन गौशालाओ में निर्माण कार्य चल रहे है मैन पावर बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराये । मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत 944 गाय लोगो को दी गयी है , माह सितम्बर तक का भुगतान किया जा चुका है अक्टूबर के शत प्रतिशत भुगतान किया जाए । जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल कार्य मानक के अनुरूप पूरा किया जाय और पांच योजनाए पूर्ण है , में शत प्रतिशत कनेक्शन दिए जाएं । उन्होंने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ नही हुआ है उनमें तत्पर्यता के साथ कार्य कराए । अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि परियोजनाओं की प्रोजेक्ट सूची ले ले और निरंतर चेक करें ।
तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 के संबंध में बैठक की । उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान माह नवम्बर में चल रहा है लोगों से संवाद स्थापित करते हुए वोटर बनाया जाए । उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में जेंडर रेशियो को बढ़ाने के लिए महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। फार्म 6, 7 और 8 की पेंडेंसी समाप्त की जाए। नए फॉर्म की फीडिंग कराकर डुप्लीकेट, शिफ्टेड और डबल वोटर का नाम लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए गए । शत प्रतिशत डोर टू डोर वेरिफिकेशन करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि केवल एक ही जगह पर एक ही मतदाता का पहचान पत्र बन सकता है, एक से अधिक जगह नाम होने पर दंडित किया जाएगा। वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराये। बूथ लेविल अधिकारीगणों को गरुण एप डाउनलोड कराये। 1950 नम्बर जो जिले के मतदाताओं के सुविधाओं के लिए खोला गया उस पर निगरानी बनाये रखें प्राप्त शिकायतो का निस्तारण समय से कराये।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रातप, समस्त उपजिलाधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।