आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर निकाली गई प्रभात फेरी
विधिक जागरूकता को लेकर लगाए गए नारे
बिंदकी फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के समापन एवं विधिक जागरूकता से संबंधित व्यक्तियों के माध्यम से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई यह प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गो में घूमी इस बीच विधिक जागरूकता को लेकर नारे भी लगाए गए।
रविवार को नगर के तहसील रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर एवं विधिक जागरूकता से संबंधित तथ्यों के माध्यम से प्रभात यात्रा निकाली गई यात्रा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ हुई और तहसील रोड तथा अन्य मुख्य मार्गों में घूमते हुए राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में समाप्त हुई इस मौके पर विधिक जागरूकता से संबंधित तथ्यों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया इस मामले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कल्पना शुक्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर प्रभातफेरी निकाली गई है इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका नम्रता दीक्षित रुचि शुक्ला कंचन गुप्ता शीलू शुक्ला तपस्या गुप्ता पिंकी कश्यप अंकिता देवी विजेता देवी तथा संजू सिंह सहित तमाम शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहे।