सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में हावी हैं दलाल
बिंदकी फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में इन दिनों दलाल पूरी तरह से हावी है जो कुछ प्राइवेट लड़के डॉक्टरों द्वारा अपनी उगाही के लिए लगाए गए हैं जो स्वयं फार्मासिस्ट वार्ड बॉय का काम करते हैं मरीजों को स्वयं इंजेक्शन लगाना तथा डॉक्टरों से बाहर की दवाई लिखवाना आम बात हो गई है यहां तक की डॉक्टरों द्वारा पाले गए गुर्गे मरीजों तथा तीमारदारों से उगाही करते देखे जाते हैं तीमारदार द्वारा इसकी शिकायत अधीक्षक से की जाती है इसके बाद भी अधीक्षक अनसुनी कर देता जिससे पाले के गुर्गों के हौसले बुलंद हैं।
गौरतलब बात यह है कि नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दोनों भ्रष्टाचार का पूरी तरह से बोलबाला है जो डॉक्टरों द्वारा कराया जाता है यहां तक की पाले गए गुर्गे अपने आप को डॉक्टर फार्मासिस्ट से कम नहीं समझते हैं जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है अवैध कमाई के चक्कर में पाले गए गुर्गे के द्वारा डॉक्टरों के इर्द-गिर्द अपनी उपस्थिति देते रहते हैं और डॉक्टरों की आवभगत करते रहते हैं डॉक्टरों द्वारा पाली गए अटेंड गुर्गे इंजेक्शन लगाना बोतल लगाना बी पी नापना और स्वयं दवा लिखने का काम करते हैं मरीज और तीमारदार से झगड़ा करना उनके लिए आम बात है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने बाप की बपौती मानते हैं सूत्रों की माने तो डॉक्टरों द्वारा पाले गए गुर्गे डॉक्टरों से सेटिंग करा कर मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम में रिफर करा कर मोटी रकम कमाने के लिए तीमारदारों से प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने के लिए दबाव बनाते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राइवेट गुर्गे अपने आप को किसी अधीक्षक से कम नहीं समझते हैं जिसके चलते आए दिन लड़ाई झगड़ा होना उनके लिए आम बात है समय रहते यदि स्वास्थ्य विभाग इन गुर्गों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर नहीं किया तो किसी भी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।