जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने वैक्सीन भंडारण का किया निरीक्षण

 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने वैक्सीन भंडारण का किया निरीक्षण



वैक्सीन भंडारण का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया


बिंदकी फतेहपुर।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान आई एल आर वैक्सीन भंडारण को भी देखा गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सफाई व्यवस्था और बेहतर करने को कहा गया।

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ इस्तियाक अहमद पहुंचे तो हड़कंप मच गया जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने वैक्सीन भंडारण का निरीक्षण किया तथा स्टॉक रजिस्टर से रखी गई वैक्सीन का मिलान किया गया तथा वैक्सीन को अधिक देखभाल से रखने के निर्देश भी दिए गए प्रतिरक्षण अधिकारी ने मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ पीबी सिंह से कहा कि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए अगले महीने केंद्र सरकार की एक टीम आएगी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी इसलिए व्यवस्था जल्द चुस्त दुरुस्त करें इस मौके पर डॉक्टर सुनील चौरसिया के अलावा अमृता देवी अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ