प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अपना दल कि नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची बांदा तैयारियों का लिया जायजा,
संवादद बाँदा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर के लगातार सभी पार्टियां बुंदेलखंड की तरफ रुख कर रही हैं/ आज अपना दल कि नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बांदा पहुंची है जहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर के प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों का फीडबैक लिया है साथ ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के लिए नरैनी कस्बे पहुंची। जहां पर केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के नेताओं के साथ भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर के तैयारियों का जायजा लिया है।
आप बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने बांदा में अधिकारियों के साथ बैठक की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित दौरे को लेकर फीडबैक लिया है साथ ही जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मीटिंग की है। अनुप्रिया पटेल जिले के नरैनी में पहुंचकर विजय संकल्प रैली को भी संबोधित किया है। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है और उनका कहना है कि प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट में आरक्षण की बात कर रहे हैं लेकिन इसकी शुरुआत उन्हें कांग्रेश शासित राज्यों से करनी चाहिए। विपक्ष द्वारा राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। एक ऐसा व्यक्ति जिसने 500 से अधिक रियासतों को मिला करके भारत को एक अखंड देश बनाया उसकी तुलना एक राष्ट्र को तोड़ने वाले व्यक्ति से करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी तीसरा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है सीटों के बंटवारे की बात अभी नहीं हुई है। आने वाले समय में यह भी क्लियर हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर एक बार फिर हम सरकार बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार बुंदेलखंड के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है और डिफेंस कॉरिडोर समेत कई योजनाएं बुंदेलखंड को दी गई हैं जिससे आने वाले समय में बुंदेलखंड के लोगों को लाभ होने वाला है।