खडे ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी के समीप शनिवार की भोर रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे 32 वर्षीय खलासी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद निवासी वंशराज का पुत्र राजू जो ट्रक में खलासी था बताते है कि अपने चालक के साथ ट्रक में माल लेकर दूसरे जनपद जा रहा था शनिवार की भोर लगभग 4 बजे ट्रक जैसे ही हुसैनगंज थाने के असनी के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा जिससे खलासी राजू की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।