बूथ अध्यक्ष मोहित द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा की दिलाई गई सदस्यता
फतेहपुर।अमोली विकासखंड के अंतर्गत बूथ संख्या 139 पनेरूवा गांव में भ्रमण कर भाजपा की नीतियों व नीतियों के साथ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति सुरक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम किया उदाहरण देते हुए कहा वर्तमान सरकार में महिलाओं का सम्मान स्वाभिमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सुरक्षित हुआ है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं ।उज्जवला योजना प्रधानमंत्री जन कल्याण खाद्यान्न योजना, जनधन खाते सहित प्रधानमंत्री जन कल्याण खाद्यान्न योजना, वहीं सरकार ने विभिन्न थानों में महिला डेस्क का निर्माण कराया तथा स्वास्थ्य सेवा में महिलाओं को अब अधिक लाभ देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है ।
इस मौके पर मोहित द्विवेदी, मनीष पाल, रामबाबू पाल, सौरभ पाल, सुरेंद्र पाल ,आदि लोग मौजूद रहे।