रेलवे ट्रैक से मिले शव की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे लाइन से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक लगभग 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की पहचान परिजनों ने राहुल मिश्रा पुत्र जितेंद्र मिश्रा निवासी फरीदाबाद टिकरी थाना गाजीपुर के रूप में करते हुए बताया कि वह किसी काम से शहर गया था उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए बताया कि उसकी किसी ने हत्या कर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।