महंगाई बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेर रहे - धर्मपाल
चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पहुंच सपा की नीति बता पार्टी से जोड़ रहे कार्यकर्ता
चौडगरा फतेहपुर जनपद के फरीदपुर मोड में चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से समाजवादी पार्टी की विचारधारा व पार्टी की नीतियों को लेकर भाजपा सरकार को घेर रहे सपा कार्यकर्ता सोमवार को ग्रामीणों से रूबरू हुए जहां प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ सपा नेता धर्मपाल पटेल ने किसानों की अनदेखी, डीएपी,यूरिया खाद की किल्लत ,बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी, पर आरोप लगाया कि सरकार का नियंत्रण नहीं रहा है जिसके चलते दिन दूना रात चौगुना महंगाई के साथ बेरोजगारी चरम पर पहुंच रही है। समाजवादी पार्टी की नीतियां बता ग्रामीणों को पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी से जुड़ वोट सपोर्ट करने की अपील की। इस मौके पर रामसागर पूर्व प्रधान धानेंमऊ, पप्पू चौहान फौजी, बड़कू पटेल, कुलदीप पटेल, शईद, नसीम, बबलू सिंह, राजू, कमल प्रमुख रूप से रहे मौजूद।