विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा
समस्या हल ना होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
बिंदकी फतेहपुर।
विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा चेतावनी दी गई कि जब तक समस्या हल नहीं होगी धरना प्रदर्शन अनिश्चित रूप से चालू रहेगा
बताते चलें कि विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा बुधवार को धरना प्रदर्शन चालू किया गया था जो दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा यूनियन की मांग है कि नहरों में पानी छोड़ा जाए पानी ना आने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है जबकि वर्तमान समय में खेतों की सिंचाई होना बहुत आवश्यक है वरना किसान परेशान हो जाएगा यह भी मांग की गई की किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी तथा यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए डीएपी तथा यूरिया खाद न मिलने के कारण किसान परेशान हैं कई घंटे लाइन लगाने के बाद सरकारी खाद केंद्रों में एक या दो बोरी ही खाद मिल पा रही है इसके अलावा 11 वर्ष से अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास को भी बनवाने की मांग की गई कहां गया कि बाईपास न बन पाने के कारण बिंदकी कस्बे के अंदर जाम लगता है आए दिन दुर्घटना होती है कभी-कभी लोग मौत का भी शिकार हो जाते हैं। कहा गया कि आरोप लगाया गया कि सरकारी धान क्रय केंद्रों में प्रति कुंतल 15 से लेकर 20 किलो तक कटौती की जा रही है यह कटौती बंद होनी चाहिए इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष देव नारायण सिंह पटेल तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ब्लॉक अध्यक्ष खजुहा अंगद सिंह के अलावा रज्जन सिंह राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे