पत्रकारों ने की गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
कानपुर,16दिसम्बर।जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया, कीर्ति कुमार शुक्ला एवं मुकेश दीक्षित, प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म कान्त गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी०एन०शर्मा किशन चन्द्र मेहरोत्रा रमेश कुमार शर्मा दिनेश कुमार अग्रवाल सदस्यगण मो0 तारिक राकेश दुबे प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने लखीमपुर-खीरी कांड पर एस.आई.टी की रिपोर्ट आने के बाद भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र पर कोर्ट द्वारा हत्या सहित कई धाराओं को बढाये जाने के आदेश के बाद पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया जानने का प्रयास गृह राज्य मंत्री से किया गया जिस पर अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री द्वारा पत्रकारों से अभद्रता करने एवं अपशब्द कहे जाने की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति जी से अजय मिश्रा टेनी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आवश्यक है कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें ताकि पत्रकार निडर होकर वास्तविक तथ्य एवं सत्य को जनता के समक्ष ला सके।
पदाधिकारियों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस ओर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पत्रकार जनांदोलन के लिए बाध्य होगा।