कैशलेश इलाज, मंहगाई भत्ते के ऐरियर को लेकर पेंशनर्स देंगें धरना

 कैशलेश इलाज, मंहगाई भत्ते के ऐरियर को लेकर पेंशनर्स देंगें धरना



कानपुर।सेवा निवृत्त कर्मचारियों को सरकार व्दारा कैश लेश इलाज की सुविधा न दिये जाने, तथा कोरोना काल में देर मंहगाई भत्ते की किश्त का 18माह का एरियर का भुगतान न करने, तथा राशिकरण के धन की दो गुना वसूली पेंशनर्स से किये जाने को लेकर आज सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक‌बैठक बर्रा में संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में, सह-संयोजक बेनी सिंह सचान ने बताया कि सरकार पेंशनरों को भी कैशलेश इलाज न उनको बुढा़पे के सहारे को भी छीन रही है, कोरोना काल में देर मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान न करके उनके धन को‌भी हजम कर रही हैं, पेंशनरों में सरकार कार्यप्रणाली से गहरा आक्रोश व्याप्त है,

बैठक में तय हुआ कि आगामी 18 दिसम्बर को गांधी प्रतिमा, फूलबाग में पेंशनर्स विशाल धरना/प्रर्दशन करेगें, बैठक में बी एल गुलाबिया, बेनी सिंह सचान, ताराचंद, प्रेमनारायण वर्मा, सुरेश कुमार अग्रवाल, उमाशंकर कटियार, सुशील मिश्रा, मुक्ता राम‌पान्डेय, शिवनाथ सिंह कुशवाहा, मोहम्मद असलम,देवी चरण कुरील, राकेश यादव, आर ए सचान, राम शरण गौतम, कृष्ण बहादुर सिंह, आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ