बुनियादी शिक्षा की संगोष्ठी,व कार्यशाला सम्पन्न

 बुनियादी शिक्षा की संगोष्ठी,व कार्यशाला सम्पन्न



बिदकी फतेहपुर।  मलवां विकास खण्ड के गोपालगंज इंटर कालेज के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूर्व प्रारम्भिक शिक्षा में बुनियादी साक्षरता एवं प्रारम्भिक अंकीय समझ प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्ति हेतु बेसिक शिक्षा विभाग एवं बाल विभाग सेवा एवं पुष्टांहार विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से कार्यशाला का संचालन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जवाहर सिंह राठौर प्रधानाचार्य गोपालगंज इंटर कालेज एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा द्वारा किया गया |कार्यशाला में शारदा कार्यक्रम अभिभावकों को प्रेरित करने, डी0बी0टी0, बाल्यावस्था शिक्षा, प्रीप्राइमरी शिक्षा, को ए0 आर0पी0 डॉ0 सुनील कुमार तिवारी एवं विवेक गुप्ता में विस्तार से समझाया | संगोष्ठी में विकास खण्ड मलवा के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान उपस्थिति रहे |

टिप्पणियाँ
Popular posts
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र